बाढ़ और कोरोना महामारी के दोहरे संकट के बीच बिहार में चुनाव कराना उचित नही – – – – सुमित यादव

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) युवा राष्ट्रीय जनता दल के समस्तीपुर जिला महासचिव सह विभूतिपुर के प्रभारी सुमित यादव ने कहा कि बाढ़ और कोरोना के महामारी संकट के बीच बिहार में चुनाव कराना उचित नहीं होगा . यह बातें आज यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा. यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, केवल बिहार में 200 से अधिक जिंदगियां इस कोविड 19 नामक वायरस ने लील लिए है, राज्य भर में 50 हजार से अधिक लोग संक्रमित है, और सरकार सत्ता लोभ में चुनावी बिसात बिछाने में ब्यस्त है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट अभी अपनी विनाश लीला दिखा ही रहा है ऊपर से बाढ़ का संकट भी कई जिलों को अपने चपेट में ले चुका है। ऐसे में चुनाव कराना कतई व्यावहारिक नहीं है। श्री यादव ने कहा सरकार की सत्ता लोलुपता और चुनाव की तैयारी से क्षुब्ध हो कर सर्वदलीय चुनाव आयोग पटना में एक प्रतिनिधिमंडल मिला है संपूर्ण प्रदेश कोरोनावायरस और बाढ़ के संकट से परेशान है वही सत्तारूढ़ दल के नेताओं चुनाव कराने के लिए वर्चुअल कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं श्री यादव ने कहा पूरा प्रदेश भुखमरी और बेरोजगारी से जूझ रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ऑनलाइन चुनाव कराने की बात कह रही है जिससे आम लोगों को मतदान करने से भी वंचित किया जा सके ऐसी साजिश रची जा रही है श्री यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव की तिथि टालना चाहिए और स्थिति सामान्य होने पर चुनाव किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना भी अति आवश्यक है क्योंकि बरसो वर्ष से शिक्षकों को अनुदान की राशि भी नहीं दी जा रही है जिसके लेकर शिक्षक समुदाय में भी आक्रोश है प्रदेश के हर तबका राज्य सरकार के क्रियाकलापों से त्रस्त है श्री यादव ने कहा कि देश में अप्रत्यक्ष रूप से आपातकाल लागू किए गए हैं ताकि केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को निजीकरण किया जा सके. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन और डीजल लोको शेड को प्राइवेट कंपनी के हाथ बेचे जाने की साजिश के निंदा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के काली करतूतों का परिणाम है . बिहार में कोरोना और बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए चुनाव आयोग से आग्रह पूर्वक माँग करते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख तत्काल बढ़ाई जाए। साथ ही बिहार सरकार को भी आग्रह पूर्वक कहा है कि चुनाव के बदले कोरोना संकट से उबारने पर पूरा ध्यान केंद्रित करे.।
समस्तीपुर जिला के गलभग प्रखंड एवं पंचायतो मे बाढ़ का कहर,लोग अस्त व्यस्त,जल्द उचित सहयोग करे सरकार !
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार सरकार नीतीश कुमार जी व भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी को ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों कल्याणपुर, रोसरा, माहेसिघीया, हसनपुर, बिथान, पटोरी, मोहनपुर, महीउद्दीननगर में बाढ आ चुका है। जिस कारण निचले इलाके के लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पर रहा है। इतना ही नहीं मनुष्य तो हर बात समझ जाता है। मगर पशुओं के साथ बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गया है। बाढ आने से विस्थापित पशुओं को चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है। आज विस्थापित पशुओं को चारा भर पेट नहीं मिल पा रहा है। जो गरीब व मध्य वर्गीय लोग हैं। वे भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं बहुत सारे लोग भुखमरी के भी शिकार हो रहे हैं। लोगों का सही से इलाज नहीं हो पाए रहा है। एक एक व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंच नहीं पाए रहा है। इस स्थिति में बहुत सारे लोगों को किरा मकोरा के काट लेने के कारण भी लोग बिमारी के शिकार हो रहे हैं। साथ ही कोविड – 19 कोरोना का तो कहर है ही तथा बाढ के कहर से एक एक आदमी चिंतीत व तंग तबाह हैं। इस स्थिति में सरकार को मजबूती के साथ उचित समय रहते हुए उचित सहयोग करने की जरूरत है। तभी आम आदमी सुरझीत हो सकता है। अन्यथा लोग असुरक्षित अवस्था में है। मैं सरकार से मॉग करता हूँ कि अविलंब बाढ पिरीतो को राहत सामग्री व पशुओं को चारा की व्यवस्था, किसानों की फसलों की छती की उचित मुआवजा, उचित चिकित्सा व्यवस्था, विस्थापितों के रहने के लिए सुरक्षित स्थानों पर उचित व्यवस्था अविलंब मुहईया कराया जाय। मॉग करने वालों में जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा, डॉ संतोष यादव,अर्चना भारती,ब्रजकिशोर शर्मा,लाल बाबू महतो,देववरत कुशवाहा, आदित्य कुमार ठाकुर, अमरजीत यादव, उपेंद्र कुमार दास,हरेकृष्ण यादव, राजीव कुशवाहा, मंजय कुमार,अमरजीत कुमार, मनोज कुमा सिंह, बिरजू साह, पवन कुमार महतो, राम पदार्थ सिंह, मुकेश कुमार, जगन्नाथ राय, संतोष कुमार उर्फ पप्पू, मनोज मेहता, अवधेश कुमार, अरविंद कुशवाहा, मुन्ना सोनी,कुन्दन कुशवाहा, उपेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, राम कुमार, इनद्रजीत कुमार इत्यादि लोगों ने की है।