बंगाल के रायगंज में माकपा ने 15 बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की

फाइल फोटो


पश्चिम बंगाल में रायगंज संसदीय क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर 15 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है। मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया है कि, दूसरे चरण के मतदान के दौरान इन पोलिंग बूथ पर हथियारबंद गुडों ने वोटरों को धमकाकर भगा दिया था और मतदान केंद्र फर्जी वोटिंग की है।

इलेक्शन कमीशन को लिखे पत्र में मोहम्मद सलीम ने कहा कि, इस्लामपुर, ग्वालपोखर और रायगंज के कई पोलिंग बूथ पर मतदान के समय हथियार बंद गुडें घुस आए थे। उन्होंने ना सिर्फ वोटरों को धमकाया बल्कि मतदान अधिकारियों और एजेंटों को भी धमकाया। इन पोलिंग स्टेशन पर जो भी वोटिंग हुई वह उन गुडों द्वारा की गई है। गुड़ों ने ईवीएम मशीन को अपने कब्जे में ले लिया था।

CPI (M) के प्रत्याशी ने कहा कि, इन पोलिंग स्टेशनों पर लोकल पुलिस के साथ मिलकर फर्जी वोटिंग की गई है। यही नहीं इन बूथ पर ना तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और ना ही बिजली का कोई साधन था। मैंने मतदान के पांच दिन पहले संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी कि वोटिंग के दिन इस तरह की घटनाएं इन इलाकों में घट सकती हैं।