गोरख पांडेय

फिलिस्तीन
एक समूची ज़मीन है,
और ज़मीन से मुकम्मल प्यार
इसलिए तुम्हारी मार से
बाहर है

फिलिस्तीन
आज़ादी का ज़रूरी भविष्य है
जनरल

फिलिस्तीन
लोहू और इस्पात
से फूटता हुआ गुलाब है

कभी न मुरझाने वाला गुलाब
जो आखि़र में उगेगा
तुम्हारी क़ब्र पर