पुलिस का तबादला ,करंट लगने से युवक की मौत,रहत समग्री का वितरण,समाज सेवियों द्वारा लॉक डाउन करने की मांग: समस्तीपुर की सभी घटना क्रम एक साथ

कोविड 19 के निराश्रित ,असहाय महादलित परिवार के बीच खाद्यान्न राशन एवं स्वच्छता किट वितरण:

ताजपुर / समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) ऑक्सफेम इंडिया के सहयोग से दलित विकास अभियान समिति द्वारा आज दूसरे दिन समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर, बाघी ततवा टोला, चकहबीब में 150 परिवार के गैर राशनकार्डधारी, अप्रवासी, असहाय परिवार को कोविड 19, से उतपन्न खाद्यान्न की स्थिति को लेकर खाद्यान्न राशन एवं स्वच्छता किट उचित दूरी के तहत कोरोना से बचाव के साथ साथ प्रति व्यक्ति 20किलो चावल,10किलो आटा,3किलो मसूर दाल,1किलो सरसो तेल,नामक 1 किलो,सोयाबीन 2किलो,चीनी 1किलो,जीरा 400ग्राम,गोलकी 400 ग्राम, धनिया 400ग्राम,मिर्ची 400 ग्राम,चिल्ली पावडर 400ग्राम के अलावे स्वच्छता किट मास्क 5पीस,साबुन 24 पीस,सेनेट्री पैड 6पीस,सेनिटाइजर आदि गरिमा के साथ लोगो ने स्वतः प्राप्त किया।
लोगो ने अपनी संवेदना में यह भी बताया कि जीवन मे पहली बार इस तरह की राशन सम्मान के साथ मिला है,अभी हमलोग कोरोना से ज्यादा परिवार को भूख से मौत की आशंका ज्यादा प्रबल थी।
यह वितरण ऑक्सफेम इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रत्यूष प्रकाश के उपस्थिति में परियोजना समन्वयक बबीता कुमारी,कोविड प्रभारी माधुरी कुमारी,कैडर फूलकुमारी देवी एवं संस्था प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
जिला प्रशासन से लॉकडाउन लगाने की मांग : वतन विकास
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद,लहर न्यूज़)। जिला में बढ़ते कोरोना के मामले एवं उनसे हो रहे दर्दनाक मौत को देखते हुए शहर के प्रख्यात समाज सेवी एवं वतन विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंज़ारूल हक़ सहारा के कार्यालय में शहर के प्रबुद्ध नसगरिको एवं बुद्धिजीवीयों तथा सामाजिक संगठनों के एक बैठक आहूत की गई एवं कोविड 19 से हो रही संक्रमणों एवं मौतों पर चिंता जताई गई। इस बैठक में वतन विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंज़ारूल हक़ सहारा ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की जितनी जल्दी हो सके जिला में एक बार फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन कम से कम 15 दिनों कर लगाया जाए अन्यथा कोविड 19 से हर घर मे मौतों का सिलसिला बढ़ता जाएगा। इसी बैठक में शहर के जाने माने समाजसेवी हसीब अहमद ने कहा कि यदि सरकार ने रोकथाम नही किया तो बड़े पैमाने पर लोगो की मृत्यु होगी। उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा की कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग किया। मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश सलाहकार मन्नू पासवान,मो0 ज़फर अंसारी, रंजन कुमार, प्रमोद कुमार साह, नवीन दास, शाहनवाज़ आलम, ताहिर अरमान,शरीक इब्राहिम आदि मौजूद थे।
करेंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, घण्टो रहा यातायात बाधित
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद, लहर न्यूज़)। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के गोही पंचायत के तहत बरियारपुर गांव में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरियारपुर वार्ड संख्या 14 निवासी रघुनन्दन साह का 20 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार धीरज अपने घर मे बल्ब जलाने के लिए जैसे ही बोर्ड पर हाथ बढ़ाया की उसे बिजली का जबरदस्त झटका लगा और बेहोश होकर नीचे गिर गया। आनन फानन में घर के लोग युवक को ईलाज के लिए वारिसनगर पीएचसी लाये परंतु ससमय पीएचसी में डॉक्टर नही रहने के कारण बिजली से झुलसे युवक का इलाज नही हो सका और थोड़ी देर बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। अगर डॉक्टर अस्पताल में मौजूद रहते तो झुलसे युवक की जान बच सकती थी। इससे आक्रोशित लोगों ने पीएचसी में हंगामा करने के बाद जमकर डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तथा नाराज होकर परिजनो ने समस्तीपर से बांसडीह जाने वाली मुख्य सड़क पर लाश को रखकर जाम कर दिया और पीएचसी के डॉक्टर के खिलाफ नारे बाजी के अलावा डॉक्टर को यहां से हटाने की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगों का कहना था कि जबतक सम्बंधित विभाग डॉक्टर और नर्स को हटाया नही जाता तबतक सड़क जाम लगी रहेगी। इतना ही नही जामकर्ता उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। घण्टो जाम रहने के कारण सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई जिससे राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। ईधर जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी परसुंजय कुमार,दरोगा नागेश्वर प्रसाद,विकास कुमार आलोक,शनि कुमार तथा स्थानीय समाज सेवी के पहल पर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया उसके बाद यातायात बहाल हो सका। थाना प्रभारी ने मौके पर कहा कि दोषियों के ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। ईधर बीडीओ अजमल परवेज ने बताया कि मृतक के परिजन को कागजी प्रक्रिया के बाद 20 हजार रुपया दिया जाएगा।
पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद, लहर न्यूज़)। पुलिस कप्तान विकास बर्मन ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 23 पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है। खासकर एक अनुमंडल में 3 साल की अवधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को दूसरे अनुमंडल के थाने में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में फेर बदल किया गया है। स्थानांतरित किए गये सभी पुलिस अवर निरीक्षक के पदाधिकारी बताए जाते हैं इनमें नगर थाना में पदस्थापित विलास प्रसाद सिंह को रोसड़ा, सरयुग मिस्त्री को हलई ओपी, शिव शंभू प्रसाद को दलसिंहसराय, प्रतिमा को विभूतिपुर थाना भेजा गया है। इसी तरह अमानुल्लाह को भी बिथान, शाहबाज आलम को मोहीउद्दीननगर, अमरेंद्र कुमार त्रिवेदी को दलसिंहसराय,सुनील कुमार सिंह को नगर थाना, विभूतिपुर थाने के आगम राम को उजियारपुर, ताजपुर थाना के लालजी राम को अंगारघाट भेजा गया है। अंगारघाट थाने के राम बहादुर माली को ताजपुर, बंगरा थाने के बृज नंदन सिंह को अंगारघाट, महिला थाने के वीरेंद्र राम को शिवाजी नगर थाना कल्याणपुर थाने के अजीत कुमार त्रिवेदी को हसनपुर थाना एवं अफताब आलम खां को दलसिंहसराय भेजा गया है। सरायरंजन थाना के श्याम नारायण राम को विभूतिपुर थाना चकमेहसी थाने के नरेश प्रसाद यादव को मोहीउद्दीननगर थाना, वारिसनगर थाना के जय प्रकाश साहू को हसनपुर थाना, पटोरी थाना के जयनारायण सिंह को बिथान थाना, अवधेश कुमार सिंह को पटोरी, अंगार घाट थाना के रामकुमार रविदास को बंगरा थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है।