नीतीश- मोदी सरकार में महिलाओं पर अपराध में बेतहाशा वृद्धि- ऐपवा

वैश्विक महामारी कोरोना धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा है — जवाहर

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने नीतीश सरकार पर राज्य की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि यह सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में पूरी तरह से विफल रही है। श्री जवाहर ने सोमवार को नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार राज्य की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले दिन से ही यह सरकार वैश्विक महामारी से लड़ने के प्रति गंभीर नहीं है। न तो लॉकडाउन का पालन ठीक से किया गया और न ही जांच की सुविधा ही बढ़ाई गई। सरकार के मंत्री एवं विधायक ने ही लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई। राजद के प्रदेश सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा है ऐसे में कैसे जांच में तेजी आए और कैसे अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए इसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए l उन्होंने कहा कि बिहार और लोकतंत्र के हित के लिए पहले जनता जरूरी है l सरकार को चाहिए कि उनके स्वास्थ्य के बारे में सोचे l
समस्तीपुर विधायक ने किया उद्घाटन

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शहर के मथुरापुर में Killer ब्रांड के एक कपड़े के शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर किया l जिसमें नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल होकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि यह शोरूम शहर के पॉश क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ निर्मित किया गया है। यहां खास बात यह कि कंपनी के तमाम बेहतरीन वैरायटी के वस्त्र उपलब्ध होंगे। रेडीमेट कपड़ों के इस शोरूम की वजह से Killer के कपड़ों के लिए लोगों को दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी बच्चा बाबू , पूर्व जिला पार्षद नंदकिशोर चौधरी , प्रोपराइटर लक्ष्मी शर्मा, विजय शर्मा , मोo फिरोज , चंदन चौधरी , प्रिंस कुमार , राहुल कुमार , शिवम् राज, शिवांशु , शुभम कुमार , कुमार रिजवी तथा संदीप कुमार मौजूद थे l
कोरोना संक्रमण को ले ताजपुर किराना गल्ला व्यवसायी संघ का निर्माण कर लिए कई ठोस निर्णय

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 14 जुलाई । ताजपुर किराना गल्ला व्यवसायी संघ की बैठक वरिष्ठ व्यवसायी लतेश जी की अध्यक्षता में मोतीपुर स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में सुबह 8 बजे से हुई । जिसका संचालन पवन कुमार जी ने किया । बैठक में बहुत तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 वायरस, महामारी के बचाव हेतु, दिनांक 15 जुलाई 2020 बुधवार को सभी किराना गल्ला व्यवसाई अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का निर्णय लिया गया । बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जिस गति से यह महामारी बढ़ रही है यदि सार्थक प्रयास नहीं किया गया तो यह बीमारी हर घर तक और हर व्यक्ति तक अपनी पहुंच बना सकती है । इसी चेन को तोड़ने के लिए एवं व्यवसाय एवं उनके परिजन, काम कर रहे उनके यहां कर्मी एवं आगत ग्राहकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एक दिवसीय बंद रखने का निर्णय लिया गया है । साथ ही अब सप्ताहिक बंदी के रूप में प्रति बुधवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का भी निर्णय लिया गया । साथ ही अन्य दिन गुरुवार से मंगलवार तक प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी । शाम में 4 बजे से 6 बजे भी दुकान खोल सकते हैं जो खोलना चाहते हों । बैठक में सर्वम्मति से संघ के अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष शिवशरण कुमार, कोषाध्यक्ष- संतोष पोद्दार, सचिव- सोनू कुमार, उपसचिव- मो असलम, महासचिव- पवन कुमार, संयुक्त सचिव- मुकेश कुमार, को संघ के पदाधिकारियों के रूप में निर्वाचित किया गया । अगली बैठक में कमिटी के विस्तार किया जाने का निर्णय लिया गया । वहीं संघ के मार्गददर्शन समिति के रूप में लतेश जी की अध्यक्षता में, टेक नारायण साह, उपेन्द्र साह, मुंशी जी आदि होंगे । अन्य उपस्थित दुकानदारों में अनिल कुमार, राजकुमार, आरएनएस, रंजीत साह, रूपेश, नरेश, मो गुलज़ार, राजू गुप्ता, संजीत साह, विजय, राजेन्द्र साह, रामबाबु साह, पप्पु, पंकज, अशोक साह आदि शामिल थे ।
ब्रजकिशोर शर्मा रालोसपा प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादीर):-राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह अधिवक्ता ने अपने प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार करते हुए। समस्तीपुर जिले के ब्रजकिशोर शर्मा जी को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है। इनके मनोन्यन से समस्तीपुर जिले में पार्टी को मजबूती मिलेगा। साथ ही बिहार प्रदेश के संगठन का भी विकास तेजी से होगा। ब्रजकिशोर शर्मा जी कुशल अधिवक्ता है। युवा है। संगठन कर्ता है। समाज सेवी है। लोक प्रिय है। इनके मनोन्यन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को धन्यवाद दे रहा हूं। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विधी प्रकोष्ठ बिहार श्याम बिहारी सिंह जी को बधाई दे रहा हूं। तथा बधाई देने बालो में जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा, अर्चना भारती, विनोद चौधरी निषाद, रामदयालू महतो, रामकरण चौधरी, लाल बाबू महतो,अमरजीत यादव,देवबरत कुशवाहा, राजीव कुशवाहा, उपेंद्र कुमार दास, आदित्य कुमार ठाकुर, सुनीता शर्मा,अमरजीत कुमार, राम कुमार, लाल बाबू सिंह, इन्द्रजीत कुमार, पुस्पेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू,पंकज कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, कमलेश कमल, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार महतो, अरूण कुमार सिंह, रामगुलाम महतो, रंजीत कुमार उर्फ पप्पू, अमरकांत प्रसाद, संतोष कुमार उर्फ पप्पू, राम पदार्थ सिंह, बिरजू साह, कमलदेव सिंह, जगन्नाथ राय, मनोज कुमार इत्यादि लोगों ने दी है।
विभूतिपुर सामूहिक रेपकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस अन्यथा आंदोलन करेगी ऐपवा- बंदना सिंह
नीतीश- मोदी सरकार में महिलाओं पर अपराध में बेतहाशा वृद्धि- ऐपवा

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 15 जुलाई।
विभूतिपुर थाना अंतर्गत चकहबीब गांव के तुर्की टोला में नाबालिक मुस्लिम लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के तमाम आरोपियों को पुलिस प्रशासन अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाकर पीड़िता को न्याय दिलाएं अन्यथा महिला संगठन ऐपवा आंदोलन करने को बाध्य होगी. ये बातें बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने कहा. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के संरक्षण के कारण पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लेने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी भी दिये जाने की जानकारी मिली है.ड उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि अविलंब मुजरिमों को गिरफ्तार करें. उन्होंने अपने ब्यान में कहा है कि बिहार की नीतीश- मोदी राज में सत्ताधारी दलों के नेता एवं पुलिस गठजोड़ के कारण अल्पसंख्यक, दलित एवं महिलाओं पर हमले तेज हुए हैं.पुलिस कारबाई ससमय नहीं होने से आरोपियों के हौसले बढ़े हैं. पुलिस की लेटलतीफी, मनमानी एवं घूसखोरी का खामियाजा पीड़िता को ही भुगतना पड़ता है.आरोपियों को अधिक वक्त मिलने के कारण वे कानून का गलत लाभ लेकर बच निकलते है. ऐसे में पुलिस अविलंब उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करे वरना ऐपवा आंदोलन करने को बाध्य होगी. ऐपवा नेत्री ने इस मामले को लेकर जल्द ही पुलिस प्रशासन से प्रतिनिधिमंडल मिलकर मामले से अवगत कराने की जानकारी दी है.।