थावे से सिवान जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

दुर्घटना में 5 लोगों की मरने की पुष्टि और 15 घायल
गोपालगंज, बिहार : थावे से सिवान जा रही बस का टायर फटने की वजह से अनियंत्रित हो कर छाप गांव के समीप गढ़े में जा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे , घाटनास्थल पर ही 5 लोगो की मृत्यु हो गयी और 15 की हालत हालत चिंताजनक है जिससे स्थानीय स्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
मै जब मोके पर पहुँचा तब तक एम्बुलेंस आ चुकी थी और प्रशासन ने भी घायलो को हॉस्पिटल भेजने में पूरा सहयोग किया।।
घायलो और मृतकों की तस्वीर आहत करने वाली है जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
इमरान शेख