ट्रेड यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन- पढ़ें समस्तीपुर की सभी बड़ी ख़बरें

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद,लहर न्यूज़ संवाददाता)। एक्टू सहित सीटू,एटक,इंटक आदि केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आहवान पर मोदी सरकार की कारपोरेट परस्त ,मजदूर,विरोधी नितियों के खिलाफ देशव्यापी प्रतिरोध दिवस समस्तीपुर रेलवे स्टेशन चौक गांधी स्मारक चौक से काफी संख्या में जूलूस निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गो से चीनी मील चौक होते हुए जिला समाहर्णालय गेट के समक्ष प्रतिरोध करते हुए नारा लगाते हुए मुख्य मांगें कोयला खाद्दानों की निलामी वापस लेने, रेलवे, कोल,भेल, सेल, बीएसएनएल,डिफेंस,बैंक,बीमा सहित सार्वजनिक क्षेत्र का निवेशीकरण व निजी करण बंद करने,देश के प्राकृतिक संसाधनों को कारपोरेट को सौपना बंद करने,श्रम कानूनों को स्थगित करने का फैसला रद्द करने,काम को 8 घंटे से बढाकर 12 घंटे करने का आदेश वापस लने,प्रवासी मजदूरों के वेतन व रोजगार की गारंटी करने,मनरेगा में 200 दिन काम देने,व 500 रुपया मजदूरी देने,डीजल,पेट्रोल की मूल्य वृद्धि वापस लेने,सभी मजदूरों 10, हजार रु0 लॉकडाउन भत्ता प्रति माह देने की गांरटी करने, कोरोना की आड़ में जनविरोधी व राष्ट्र विरोधी फैसले थौपना बंद करने, 44 श्रम कानूनों की समाप्ति व मजदूरों के गुलामी के 4 कोड बनाना बंद करने, प्रवासी समेत असंगठित मनरेगा,व सभी मजदूरों को 10, हजार रु0 लाँकडाउन भत्ता प्रति व्यक्ति 10 किलो मुफ्त अनाज व प्रवासी सहित सभी मजदूरों को गृह जिला में स्थाई रोजगार देने,तथा 500 रु0 दैनिक या 15 हजार मासिक न्यूनतम मजदूरी करने की मांग को लेकर देशव्यापी प्रतिरोध किया। एक्टू नेता जीवछ पासवान,एटक नेता सुधीर कुमार देव,सीटू नेता रघुनाथ राय संयुक्त रुप से अध्यक्षता किया और सभा कार्यक्रम सम्पन्न की गई सभा को एक्टू नेता जीवछ पासवान, डा0 खुर्शीद खैर,उपेन्द्र राय,विमल पासवान,अशोक कुमार यादव,रामलाल,एटक नेता अनिल प्रसाद,सुधीर कुमार देव,राम विलास शर्मा,सीटू नेता रघुनाथ राय,अनूपम दा,सत्यनारायण सिंह,श्याम सुंदर कुमार,इंटक नेता पिंकू पासवान,सुरेन्द्र पासवान, स्थानीय निकाय कर्मचारी यूनियन नेता राजकुमार राम,मो0 प्रवेज आलम,मो0 अलिशेर चन्द्रकला देवी,नगीना देवी आदि नेताओं ने संबोधित किया।
समस्तीपुर जिला प्रशासन की त्वरित पहल

पूसा प्रखंड में 2 जुलाई को ठनका गिरने से पीड़ित परिवार को मिला 04 लाख का आर्थिक सहायता का चेकजिला प्रशासन वज्रपात यानी ठनका या कहें कि बिजली गिरने से आमजन को कम से कम नुकसान हो एवं उनके जानमाल की सुरक्षा हेतु त्वरित एवं असरदार पहल कर रहा है इसके लिए जहां एक और जिला प्रशासन के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समय समय पर वज्रपात से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों एवं समाधि के लिए 100 समय अलर्ट जारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बीते बुधवार 2 जुलाई को पूसा प्रखंड में वज्रपात की वजह से आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए मोरसंड पंचायत निवासी स्वर्गीय राम प्रताप महतो के पुत्र श्री विश्वनाथ महतो जी को आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को हुए छति में आर्थिक सहयोग के रूप में चार लाख का चेक सौंप दिया है जिला प्रशासन का यह त्वरित पहल निश्चित ही स्वागत योग्य है।
शिक्षक बहाली में सरकार विफल : सुनीता
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद, लहर न्यूज़ संवाददाता)। बिहार में शिक्षक बहाली में बार-बार नियम बदलने के कारण शिक्षित बेरोजगार दर दर भटक रहे हैं शिक्षक बहाली के संदर्भ में रालोसपा नेत्री सुनीता शर्मा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी शिक्षित बेरोजगार आवेदन जमा करके भटक रहे हैं तथा सरकार बहाली की प्रक्रिया में बदलाव पर बदलाव कर रही है। इससे प्रतीत होता है कि शिक्षक बहाली में सरकार विफल साबित हो रही है सिर्फ बिहार सरकार अपनी चुनावी नैया पार करने के लिए शिक्षक बहाली के नाम पर शिक्षित बेरोजगार को ठग कर वोट लेना चाहती है। शायद बिहार सरकार की नीयत और नीति में खोंट नजर नहीं आ रही है। बिहार के तमाम शिक्षक अभ्यर्थी से कहना चाहती हूँ की सरकार बदलिए भविष्य बदलेगा।
देशवासियों को नवंबर तक का राशन देने का फैसला गरीबों के हक में : लोजपा

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद,लहर संवाददाता)। शुक्रवार को शहर के लोजपा कार्यालय में प्रदेश महासचिव सह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जिला प्रभारी कुमार सुमन सिंह उर्फ रंजीत सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा की कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने आगामी नवंबर माह तक सभी गरीब परिवारों को जो राशन देने की बात कही है, वह गरीबों के हक में है और उसके लिए लोक जनशक्ति पार्टी देश वासियों के तरफ से उनका आभार व्यक्त करती है। मौके पर जिला प्रभारी ने बताया की उनके पार्टी के अभिभावक एवं केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान के कुशल कार्यशैली का ही नतीजा है की इतने बड़े आपदा के समय भी देश में खाद्यान्न संकट की कहीं कोई खबर नहीं है और हर व्यक्ति के थाली तक रोटी पहुंचे, इसके लिए मंत्री महोदय काफी गंभीरता से अपने मंत्रालय की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान देश के अस्सी करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने पर पीएम का आभार व्यक्त किया है। मौके पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज, राजा पासवान, मधुबाला सिन्हा,रीना सहनी,बंटी जायसवाल, राम एकबाल पोद्दार,चन्देश्वर राय, विनय चौधरी,धीरज ठाकुर, विनोद सिंह,कृष्णा चौधरी,रीता पासवान आदि लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
तैयारी पूरी,विकास योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड घेराव शनिवार को- सुरेन्द्र सिंह

ताजपुर
मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, नल जल योजना, शौचालय प्रोत्साहन, आवास आदि योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी, जेई, कर्मचारी आदि पर कारबाई की मांग को लेकर शनिवार को भाकपा माले प्रखंड का घेराव करेगी. इसकी सफलता को लेकर एक सप्ताह से चलाये जा रहे सघन जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शनिवार को प्रखंड पर आहूत प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गई है. बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता 11 बजे अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर प्रखंड पर प्रदर्शन करेंगे. माले नेता सुरेन्द्र ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता की समस्याओं को चिंहित किया गया है. इसे प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधिमंडल अधिकारी के समक्ष रखेंगे. जल्द इसका समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज किया जाएगा. जनसंपर्क अभियान में ब्रसमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, आशिफ होदा, मो० एजाज, नौशाद तौहीदी, प्रभात रंजन गुप्ता समेत अन्य माले नेताओं ने भाग लिया.