जामिया में दाखिला का सत्र शुरू, 4 नए विभाग और 8 नए पाठ्यक्रम

लहर डेस्क
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला प्रक्रिया के लिए प्रोस्पेक्टस जारी किया है। इसी के साथ स्नातक, परास्नातक, बीटेक, बीआर्क व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए ई-प्रोस्पेक्टस के अनुसार छात्र 30 जून तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये 8 नए पाठ्यक्रम शुरू किये जा हो रहे हैं। बताते चलें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 से 4 नए विभाग और 8 नए पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। जारी किए गए ई – प्रोस्पेक्टस के मुताबिक आठ नए कोर्स में मास्टर ऑफ डिजाइन इन फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर, बीए ऑनर्स फ्रेंच एंड फ्रैंकफ़ोन स्टडीज इन सेंटर ऑफ स्पेनिश एंड लेटिन अमेरिकन स्टडीज, बीए ऑनर्स स्पेनिश एंड लेटिन अमेरिकन स्टडीज इन सेंटर ऑफ स्पेनिश एंड लेटिन अमेरिकन स्टडीज, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस मैनेजमेंट, एमए मास मीडिया हिंदी- हिंदी विभाग, पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश – हिंदी ट्रांसलेशन – हिंदी विभाग और एमबीए हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट शामिल हैं।
यह चार नए विभाग बनाए गए हैंविश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए ई – प्रोस्पेक्टस के मुताबिक इस वर्ष 4 नए विभाग बनाए गए हैं जिनमें डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन एंड इन्नोवेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड हॉस्पिस स्टडीज, डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस, डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज शामिल हैं।

15 जुलाई को जारी होगा प्रवेश पत्र
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए ई – प्रोस्पेक्टस के मुताबिक 30 जून तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद छात्र एक जुलाई से 5 जुलाई तक आवेदन पत्र में संशोधन या सुधार कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 15 जुलाई को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
26 जुलाई से 28 अगस्त तक होगी प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन के 134 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 26 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 30 सितंबर तक परीक्षा परिणाम जमा कराया जा सकेगा.वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि पार्ट टाइम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा इन लैंग्वेज पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
बता दें कि आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्रों को www.jmi.ac.in या www.jmicoe.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर तारीख संशोधन भी किया जा सकता है ऐसे में छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को निरंतर चेक करते रहें।
भाषा पाठ्यक्रमों में अंशकालिक, प्रमाणपत्र, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षा के संबंध में सूचना बाद में अलग से जारी की जाएगी। उल्लिखित तिथियां प्रचलित महामारी की स्थिति में परिवर्तन के अधीन हैं। तिथि में परिवर्तन से संबंधित कोई भी अपडेट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जामिया में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को समय-समय पर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।
इस अवसर पर जामिया की कुलपति, प्रो. नजमा अख्तर ने कहा, “जामिया बहुस्तरीय शैक्षिक प्रणाली का एक समूह बन गया है, जिसमें स्कूली शिक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएच.डी. और पोस्ट-डॉक्टरेट सभी कुछ शामिल है। अधिगम के 9 संकायों, 39 शिक्षण एवं अनुसंधान विभागों, 30 से अधिक शिक्षण और अनुसंधान केंद्रों , 190 पाठ्यक्रमों, लगभग 800 संकाय सदस्यों और 20000 से अधिक विद्यार्थियों के साथ हम पूरे देश के प्रतिभाशाली युवाओं को आकर्षित करते हैं। वे अपनी क्षमता को साकार करने के लिए जामिया के रचनात्मक स्थान का उपयोग करते हैं। आज जामिया विचारों को आकार देने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए रोशनी की मशाल का काम है। जामिया के संस्थापकों के वादों पर खरा उतरते हुए, हम “एक मानव ब्रह्मांड बनाने के लिए अपनी दृष्टि को साकार करने का प्रयास करते हैं जो सभी को समावेश, समानता, संगति, न्याय और शांति प्रदान करे”।