कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट को लेकर जरुरी सूचना: क्यों आ रहे हैं आपके रिपोर्ट नेगेटिव

डॉ. मुमताज़ नैयर, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
कैंब्रिज, इंग्लैंड : बहुत से लोगों ने कोरोना से संक्रमित होने या कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों के आरटी-पीसीआर टेस्ट और HRCT-THORAX (CT SCAN THORAX) के रिपोर्ट भेज रहे हैं. जहाँ आरटी-पीसीआर टेस्ट के रिपोर्ट नेगेटिव (-ve) आ रहे हैं वहीँ HRCT-THORAX के रिपोर्ट में लंग्स में संक्रमण (Infection) दिखा रहे हैं! ऐसा क्यों हो रहा है! इसका जवाब आइए जानने की कोशिश करते हैं।
ज़्यादातर आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में मैंने पाया की वो सिर्फ Envelope Gene (E gene) को टारगेट कर आरटी-पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं और यह अभी भारत में अमूमन नेगेटिव आ रहा है. वायरस में सबसे ज़्यादा उत्परिवर्तन (mutation) इसी प्रोटीन या स्पाइक (Spikes) प्रोटीन में होता है, अगर वायरस में यहाँ उत्परिवर्तन (mutation) हो गया तो मुमकिन है कि रिजल्ट नेगेटिव आएगा।
क्यूंकि कोरोना वायरस में अभी कई म्युटेशन पाए गए हैं इसलिए अभी दिशा निर्देश (Guidelines) यह है की कोरोना वायरस के 3 जीन का आरटी-पीसीआर टेस्ट हो! वो तीन जीन यह हैं
1. इ-जीन (Envelope Gene)
2. एन-जीन (Nucleocapsid Gene)
3.RdRP जीन (RNA dependent RNA Polymerase Gene)
दिशा निर्देशों के अनुसार अगर इनमे से कोई भी जीन जैसे एन-जीन या RdRP Gene में से कोई भी पॉजिटिव आता है तो उस सैंपल को पॉजिटिव(+Ve) माना जायेगा।
एन-जीन और RdRP Gene में म्युटेशन की सम्भावना बहुत कम है, अगर इन दोनों जीन में उत्परिवर्तन (mutation) होता है तो वायरस के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए वायरस में सबसे ज़्यादा म्युटेशन E gene में होता है और वायरस को हमारे रोग प्रतरोधक क्षमता से बच कर निकलने में आसानी होती है.
इसलिए आप जब भी किसी लेबोरेटरी में टेस्ट के लिए जाएं तो उनसे पूछें क्या आप कोरोना के टेस्ट के लिए आईसीएमआर मान्यता प्राप्त किट का इश्तेमाल करते हैं या रिपोर्ट में देखें की इन तीनों जीन के रिपोर्ट मौजूद हो! अगर सिर्फ इ-जीन का रिपोर्ट है और वो नेगेटिव है तो मुमकिन है आप कोरोना से फिर भी संक्रमित हैं!
मुझे मालूम है की अभी भारत में हालात अच्छे नहीं है और टेस्ट के लिए लोग दर दर भटक रहे हैं, कई दिनों तक टेस्ट रिपोर्ट नहीं आते हैं और तब तक पेशेंट की मृत्यु हो जाती है। यह बहुत ही अहम् जानकारी है! इसको ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और लोगों को बताएं! और आप खुद भी अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए अगर टेस्ट करवा रहे हैं तो इन सब बातों को ध्यान रखें। उम्मीद है कि कोरोना से लड़ने में हम जल्दी ही कामयाब होंगे।
धन्यवाद!