कैंप द्वारा मिलेगी पीएमएमवीवाई एवं कन्या उत्थान योजना की जानकारी

आरा , 27 मई : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ अधिकतम लाभार्थियों को दिलाने एवं इसमें गति लाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 27 मई से 2 जून तक विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम जीवित संतान एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष के आयु वर्ग की कन्या शिशु को लाभ दिलाने के लिए आयोजित कैंप में संबंधित आवेदन एवं जरुरी दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि जी ने जानकारी दी कि जिले में पीएमएमवीवाई के 10721 एवं कन्या उत्थान योजना के कुल 3688 आवेदन जमा हुये हैं। उन्होने ये कहा की समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए हैं. इस कैंप के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभुकों को पीएमएमवीवाई एवं कन्या उत्थान योजना का लाभ दिलाने के लिए सीडीपीओ एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया गया है. इसके लिए प्रत्येक आंगनवाड़ी क्षेत्र में प्रथम बार माँ बनने वाली महिलाओं एवं 0 से 2 वर्ष की कन्या शिशुओं की सूची उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही योजना का लाभ दिलाने के लिए आंगनवाड़ी सेविकाएं चिन्हित लाभुकों के आवेदनों को भर कर जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, बैंक खाता पासबुक एवं एमसीपी कार्ड ( मदर एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड) की छाया प्रति को भी जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. इस विशेष कैंप के माध्यम से आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा दोनों योजनाओं के बारे में आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
➤27 मई से 2 जून तक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पर चलेगा विशेष आयोजन
➤कैंप के जरिए आवेदन एवं संबंधित दस्तावेज़ किए जाएंगे जमा
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना योजना के तहत कन्या शिशुओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए कन्या शिशु जन्म से लेकर स्नातक पास होने तक कुल 54100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. 0 से 2 वर्ष के आयु वर्ग की कन्या शिशुओं को कुल 5000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. कन्या के जन्म पर 2000 रूपये, कन्या के 1 वर्ष पूर्ण होने एवं आधार पंजीयन कराने पर 1000 रूपये एवं कन्या के 2 वर्ष पूर्ण होने पर टीकाकरण के उपरांत 2000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए, लाभार्थी गरीब परिवार से होना चाहिए, लाभार्थी के घर से कोई भी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए एवं कन्या शिशु का जन्म प्रमाण पत्र एंव आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: संस्थागत प्रसव में इजाफ़ा एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत प्रथम बार माँ बनने वाली माताओं को 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है जो सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में पहुँचती है. इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किस्तों में दिया जाता है. पहली क़िस्त 1000 रुपये की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अपना पंजीकरण कराती है. दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को छः माह बाद होने प्रसव पूर्व जाँच के उपरान्त दी जाती है. तीसरी और अंतिम क़िस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद दिया जाता है.
लहर डेस्क