कहीं पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन को याद कर शोक सभा का आयोजन तो कहीं क्रोना से जान गंवाने वालें के लिए जांच की मांग और बहूत कुछ

पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन के निधन पर शोक सभा का आयोजन

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 21 जुलाई । मंगलवार को डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में भौतिक दूरी का पालन करते हुए पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन के निधन पर प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता मे शोक सभा का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया की उनका जन्म 12 अप्रैल 1935 को लखनऊ में हुआ था वे भारतीय जनता पार्टी के सरकारों मे मंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रह चुके हैं। 21 अगस्त 2018 को टंडन जी को बिहार का राज्यपाल बनाया गया। ज्ञात हो कि राज्यपाल पदेन कुलाधिपति भी होते हैं और वे इस पद पर 28 जुलाई 2019 तक बने रहे । बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों, कर्मचारियों और प्राध्यापकों के प्रति उनका विचार स्पष्ट था उन्हें लोग बाबू जी के नाम से भी पुकारते थे।वर्तमान में वे मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे।वे कानूनी मामलों के अच्छे जानकार भी थे और सामाजिक कार्यों को करने में सक्रिय थे।इसके पश्चात दो मिनट का मौन धारण का उन्हें श्रध्दांजलि दी गई।इस शोक सभा में डॉ.विनीता कुमारी, सरयुग महतो,अजीत कुमार, सौरभ कुमार, रंधीर, उपेन्द्र, मंजूआदि शामिल हुए ।
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक बेहतर ईलाज की व्यवस्था की मांग पर 22 जुलाई को माले का जिलाव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम – प्रो०उमेश कुमार
ईलाज में लापरवाही से अधिवक्ता की मौत की जांच कर दोषियों पर कारबाई हो- सुरेन्द्र सिंह

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 21 जुलाई ।
शहर के काशीपुर मुहल्ला के सरकारी वकील कृष्णमुरारी प्रसाद ने सोमवार को तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. उनकी तवियत 3 दिन पहले बिगड़ गई थी. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिवक्ता ने आक्सीजन की कमी के बारे में चिकित्सक को बताते हुए भर्ती लेने को कहा था लेकिन सिर्फ कोरोना का सैंपल लेने के बाद अधूरे ईलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया. 18 जुलाई को ही उनकी रिपोर्ट पोजिटिव आ गई लेकिन उन्हें भर्ती के बजाए होम क्वारंटीन में रहने की सलाह चिकित्सक ने देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. सोमवार को उनकी तवियत ज्यादा खराब होते देख परिजनों ने निजी एंबुलेंस से लेकर पुनः सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उक्त जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो०उमेश कुमार ने 22 जुलाई को जिलाव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि सदर अस्पताल से लेकर पीएमसीएच- एम्स तक बेड खाली नहीं है. ईलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं है. कुछ बेड वीआईपी के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है. प्राईवेट अस्पताल में शुरू में ही करीब एक लाख रूपये रखवाने के बाद ईलाज शुरू किया जाता है. ऐसे में गरीब लोगों का क्या होगा.
इस आशय का प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ केंद्र, रेफरल, अनुमंडल अस्पताल से लेकर सदर अस्पताल तक सभी प्रकार की जांच, ईलाज, चिकित्सक, कर्मी, आक्सीजन, भर्ती करने की व्यवस्था करने की मांग को लेकर माले के कार्यकर्ता सभी प्रखंड एवं पंचायतों में लाकडाउन का पालन करते हुए अपने परिवारजनों के साथ हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर बुधवार को धरना देंगे. उन्होंने अन्य संगठनों से अपील की है कि जनहित के सबाल पर वे भी अपने-अपने घरों में धरना देकर निजी अस्पताल को अधिग्रहण कर बेहतर ईलाज करने की व्यवस्था करने की सरकार से मांग करें.।
जलजमाव से जनता त्रस्त व जन प्रतिनिधि व अधिकारी मस्त : समाजसेवी शंकर चौधरी

वारिसनगर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) हथौड़ी मुख्य पथ भादोघाट गॉव मे भारी बारिश के कारण रामध्यान राय के घर से पुर्व सरपंच शीला देवी के घर तक जिसकी लंबाई लगभग 1500 फीट है. जल जमाव की स्थिति बन गई है कोरोना की मार झेल रहे लोगों के सामने जलजमाव एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है वही गांव में नाले में जाम की स्थिति बनी हुई हैं जर्जर सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीरों की मुश्किलें भी बढ़ गई है सङक किनारे ङबरा भर जाने पर वहां पर सड़क दुर्घटना आम बात हो गई है पानी भरे रहने के कारण गड्ढों का पता नहीं चल पाता है और फिसलकर गिर जाते हैं सड़क किनारे कचरे की बदबू से भी लोगों का जीना मुहाल है वही भादोघाट के चौक से कॉपरेटिव बैंक की ओर जाने वाली सड़क सड़क किनारे बने नाले को मोहल्ले वासियों ने मिट्टी भरकर जाम कर दिया है. विगत 10 दिन पुर्व पैक्स अध्यक्ष शंकर चौधरी ने निजी कोष से मुख्य पथ मे ईंट व राबिश रखकर मरम्मत करवाया। था. पुर्व मुखिया रामपरी देवी ने कही यहॉ के विधायक अशोक कुमार मुन्ना को कई बार फोन किया गया लेकिन मोबाइल बंद बता रहा है।
मोरवा प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर मे मनाई गई पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान की प्रथम पुण्यतिथि !

मोरवा/समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)
पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान
सदा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे ! ये सब बातें कहीं बिहार विधानसभा के पूर्व सचिव ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह ने मोरवा प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर में आयोजित पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के प्रथम पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए।प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पूर्व सांसद स्वर्गीय पासवान को गरीब गुरबा के हक के लिए लड़ने वाले गरीबों के मसीहा एवं विकास के लिए सदा समर्पित रहने वाले नेता के रूप में याद किया। मौके पर दिनेश सहनी, धर्मेंद्र सहनी, अजय पासवान , लालोप्रसाद सिंह,रणवीर प्रसाद सिंह, उदय कुमार चौधरी, नंदकिशोर मिश्र, राम परीक्षण राय, मोहम्मद समसुल, पुतुल देवी, जवाहर राय, अजय पासवान, आलोक कुमार आदि ने पुण्यतिथि समारोह को संबोधित किया। लोजपा सहित राजग गठबंधन के अधिकत्तर कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजपुर के प्राइवेट नरसिंह होम संचालक द्वारा मरीजो से नजायज लूट।

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 20 जुलाई। जिले के ताजपुर बाजार स्थित प्राइवेट नरसिंह होमो द्वारा मरीजो से नजायज लूट का शीलशिला थमने का नाम नही ले रहा है।आये दिन पीड़ित की शिकायत के बाबजूद भी प्रशासन की नजर इस ओर नही जाती। बताते चलें कि ताजपुर शंकर टाकीज रोड में स्थित धर्मवीर नरसिंह होम (लेप्रोस्कोपिक सेंटर एंड स्टोन क्लिनिक) के संचालक धर्मवीर (जो पूर्व में पशु चिकित्सक का कम्पाउंडर था,वर्तमान में नरसिंग होम चलता है) एवं उसके कंपाउंडर पप्पू द्वरा एक डिलेवरी पैसेन्ट से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि बीते 17 जुलाई को बहुआरा पातेपुर वैशाली निवासी दीपक साह किसी दलाल के चक्कर मे फस कर अपनी पत्नी की डिलिवरी कराने दधर्मवीर नरसिंग होम ताजपुर पहुंचा। धर्मवीर ने पैसेन्ट की नाजुक स्तिथि बताकर डिलेवरी पेट खोल कर करने की बात कही,इसके एवज में प्रसूता अंजली के पति दीपक साह से मोटी रकम लिया।उतनाहीं नहीं झांसा देकर दो यूनिट ब्लड चढ़ाने के एवज में 12000(बारह हजार रु) उसके कम्पाउंडर पप्पू नामक व्यक्ति ने ठगा। जब धर्मवीर और उसके कम्पाउंडर पप्पू से ब्लड कहाँ से लाने की बात पूछा गया तो उसने जबाब दिया कि ब्लड बैंक से लाया था। राज उस समय खुला जब ब्लड बैंक का पुर्जा उससे मंगा गया। पुर्जा देने में असमर्थ हो गया। ब्लड बैंक में मात्र 500 सौ रु की रशीद कटती है, जबकि पैसेन्ट से 12000 हजार लिया गया। साथ हीं बताया कि डिलेवरी नर्मल हो सकती थी,मगर मोटी रकम वसूलने के चक्कर मे सिरिजियन कर दिया गया। इस बावत नरसिंग होम संचालक धरवेंद्र राय से पूछे जाने पर बताया कि जो भी मामला हुआ था, वह सलट गया है। बताते चलें कि ताजपुर रेफरल सप्ताल हो या कोठिया उप स्वस्थ्य केंद्र दोनो जगहों पर ऐसे प्राइवेट नरसिंग होमो का दलाल अड्डा जमाये रहते हैं कि इसमें आने वाले डिलेवरी पैसेन्ट को आशा बहुओं की मदद से बहला फुसला कर या उल्टी सीधी बाते बताकर इस प्रकार डराते हैं कि पैसेन्ट के परिजन डर कर उनके बताए पते के निजी नर्सिंग होम में ले जाने पर मजबूर हो जाते हैं। वहीं निजी नर्सिंग होम वाले अत्यधिक पैसे वसूलने के लिए नर्मल डिलेवरी को सिरिजियन करते हैं। यह इसीलिए करते हैं, क्योंकि इनके सेटिंग के दलाल,आशा बहु से लेकर वहां तक पहुंचाने वाले को भी कमिशन देना पड़ता है, तब जाके इनका नरसिंग होम चलता है। यह शिलशिला काफी दिनों से फल फूल रहा है मगर प्रशासनिक नजर इसपर नही है। कभी-कभी मामला फसता भी है तो नरसिंग होम संचालक पीड़ित को पैसे की लालच देकर उसका मुह बन्द कर देते हैं।