बिहार में समान वेतन नहीं मिलने से शिक्षक ने की आत्महत्या

भागलपुर, बिहार: बिहार के भागलपुर जिला के रन्नुचक उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विमल कुमार यादव की राज्य, केन्द्र और न्यायालय द्वारा यह सांस्थानिक हत्या की गई है। बिमल यादव,हाईस्कूल रन्नुचक भागलपुर(बिहार) कार्यरत,जिसने समान काम समान वेतन नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर लिया है। ये सब देखने-सुनने की नौबत ही नहीं आती अगर राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग जिसमें प्रो मुचकून दुबे, प्रो डा अनिल सद्गोपाल और मदन मोहन झा की रिपोर्ट को लागू कर देता।

बिहार के नियोजित शिक्षक अवसाद मे जी रहे हैं। नियोजित शिक्षक लगभग दस साल पटना हाईकोर्ट में केस लड़कर जीत हासिल किया, उनमें उम्मीद जगी कि अब वे अपने परिवार का भरणपोषण कर लेंगे लेकिन उनके उम्मीदों पर कुशासन कुमार पानी फेर दिया सुप्रीम कोर्ट जाकर .कुशासन कुमार मोदी-शाह गैंग के साथ मिल कर सुप्रीम कोर्ट को मैनेज कर बिहार के नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन नहीं दिया. यही कारण है कि बिहार के शिक्षक अवसाद मे जी रहे हैं और आत्महत्या जैसा कदम उठाने लगे.इसी का परिणति हैं

एमकॉम मीडिया डेस्क