लोकसभाचुनाव और मोहम्मद शहाबुद्दीन

बड़हरिया/सीवान: सीवान में लोक सभा चुनाव की तैयारिया जोशोर से चल रही है. मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी राष्टीय जनता दल की उम्मीदवार है तो वहीं दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड की उम्मीदवार अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह है. दोनों ही उमीदवार जन संपर्क में जी जान से लगे हुए हैं ताकि हमारी जीत हो जाए और हम लोक सभा में पहुंचजाए।
हीना शाहाब के तरफ से पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी जो की
एक तरह से कहा जा सकता है की ये यादव बिरादरी के नेता है और जिला में बहुत ही पॉपुलर नेता है.
इनका पूरा समर्थन हीना शाहाब को मिल रहा है वहीं इनके साथ प्रोफेसर महमूद अंसारी साहब भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और आए दिन जनता के बीच जाकर वोट देने की अपील करते हैं और अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते है। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते है ।
वहीं दूसरी तरफ कविता सिंह भी जीतोड़ मेहनत कर रही है और जन संपर्क में लगी है भारतीयजनता पार्टी से गटबंधन होने की वजह से मोदी जी के नाम पर वोट की अपील कर रही है।
अब देखना ये है कि जनता किसको अपना नेताचुनती है.
एजाज अहमद, एमकॉम मीडिया