जामिया मिल्लिया इसलामिया की कुलपति अमेरिकी स्काॅलरशिप पाने वाली जामिया स्कूल की छात्रा से मिलीं और दीं शुभकामनाएं


कुलपति नजमा अखतर स्कूल की छात्रा सूबिया परवीन को गुलदस्ता भेंट करती हुई.

लहर डेस्क – 24 अप्रैल नयी दिल्ली – कैनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज ऐन्ड स्टडी:येसः स्काॅलरशिप के लिए चुनी गई जामिया स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा, सूबिया परवीन से जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो नजमा अख़्तर ने सोमवार को मुलाकात करके उसे इस बड़ी कामयाबी के लिए शाबाशी दी। इस मौके पर सूबिया के माता-पिता भी उपस्थित थे। इस स्काॅलरशिप के तहत सूबिया को अमेरिका में 10 महीने के शिक्षा प्रोग्राम के लिए 28 हज़ार अमेरिकी डाॅलर की छात्रवृत्ति मिलेगी।

सूबिया की इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए प्रो अख़्तर ने उसे सलाह दी कि वह अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता और ज्यादा बढ़ाए और जिस क्षेत्र में वह कार्य करना चाहती है उसे पाने के लक्ष्य अभी से निर्धारित करे। अपने कार्यालय में सूबिया से मुलाकात के दौरान उन्होंने उससे कहा कि वह इस अवसर का भरपूर फायदा उठाए और अमेरिका में उसे जो प्रशिक्षण मिले उसका अपने देश के लिए सदोपयोग करे।

अमेरिका में यह स्काॅलरशिप प्रोग्राम अगस्त 2019 से शुरू होकर जून 2020 तक चलेगा। सूबिया के पिता, श्री कलीमुद्दीन अहमद, जो कि जामिया में बतौर इलक्ेट्रीशियन कार्यरत हैं, ने प्रो अख़्तर को बताया कि उनकी बेटी जामिया स्कूल में क्लास नर्सरी से पढ़ रही है और शुरू से ही पढ़ाई में उसका अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस साल दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं उसने दी हैं और उसे उम्मीद है कि वह इसमें बहुत अच्छा प्रर्दशन करेगी। सूबिया स्कूल और स्कूल से बाहर शिक्षा और शिक्षा इतर गतिविधियों में कई पुरस्कार जीत चुकी है।