किसानों की दिल्ली कूच के मद्दे नजर किसान नेता शिवकुमार कक्का जी को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ मीटिंग में किसानों की सरकार से होने वाली वार्ता में शामिल होने आ रहे शिवकुमार कक्का जी को भोपाल में लिया हिरासत में, वजह अब तक नहीं बताई जा रही है .
किसानों की मांग को लेकर केंद्र सरकार संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के सदस्यों से एक तरफ तो बात करना चाहती है 12 फरवरी को चंडीगढ़ में शाम 5:00 बजे बैठक करना चाहती है और बैटक में शामिल होने जा रहे किसान युनियन के अधिकारियों को पूलिस जबरन हिरासत में लेकर तानाशाह रुख से आम जनता को आगाह कर रही है । किसान नेताओं के परिवारों को उनकी बेटियों को माता को परेशान किया जा रहा है उनको घर से उठाया जा रहा है तानाशाह रवैया और एक तरफा बात करना यह दोनों एक साथ नहीं हो सकता ,सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए केन्द्र सरकार को सभी भाजपा प्रदेश सरकारो से बात करनी चाहिए किसान नेताओं के घर से यदि कोई किसी परिवार के सदस्यों को परेशान किया जाता है तो संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक यह समझेगा कि सरकार की मंशा किसानों के प्रति ठीक नहीं- ऐसा कहना है संतोष राठोर राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का।
मीटिंग में आने का निमंत्रण आप नीचे देख सकते हैं , ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई लोकतंत्र में कितना सार्थक होगा , आने वाले दिनों में किसान आंदोलन का रुख तय करेगा।