गरीबों की जिंदगी में यूं तो रोजाना ही आग लगती है लेकिन इस बार की आग जिंदगी वीरान कर गयी

Featured Video Play Icon

अलकनंदा कॉलोनी जसोला में बीते रात आग लगी, 50 से जयादा घर जल कर राख हो गए , वासिंदे आग की चपेट में आगये, सवाल ये है की प्रसाशन क्यों इन बस्तियों में पुख्ता इन्तेजाम नहीं करती? प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत तो अब तक देश के गरीबों को पक्का मनाकन मिल गया होता तो आखिर क्यों ये गरीब मजदूर कच्चे मकान झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं ??? विकास का केवल नारा ही दिल्ली और केंद्र सरकार लगाती रहेगी या सच में देश से गरीबी मिटायेंगे ???

देखिये अस्मा खान की खास रिपोर्ट और साझा करें अपनी राय .