असहमति का मरकज़- शाहीन बाग़, बुलडोजर की राजनीती फेल

Featured Video Play Icon

ओखला के AAP विधायक अमानतुल्‍लाह, कोंग्रेस के इमरान प्रताप गढ़ी और उनके समर्थकों पर शाहीन बाग में सरकारी अफसरों के कर्तव्‍य निर्वहन के दौरान उनके काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है. गौरतलब है कि दक्षिणी नगर निगम के अधिकारी बुलडोज़र लेकर आज उस जगह अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे, जहां नागरिकता कानून के विरोध में 2019 में धरना-प्रदर्शन हुआ था. हालांकि, बिना अवैध ढांचा गिराए बुलडोजर वापस चला गया था. आप विधायक की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में MCD की कार्रवाई का विरोध किया था और बुलडोजर के आगे सड़क पर बैठे रहे।

इस धरने में महिलाएं भी शामिल रहीं. बाद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां जमा हो गए और MCD की कार्रवाई का विरोध करने लगे. हंगामा देख दिल्ली पुलिस भी बेबस नजर आई. लोगों ने MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आखिरकार ढाई घंटे बाद बुलडोजर बेरंग वापस चला गया था. सुबह करीब 10 बजे शाहीन बाग जी ब्लॉक मार्केट में एमसीडी की टीम पहुंची, इसके कुछ देर बाद एक बुलडोजर मौके पर पहुंचा था. बुलडोजर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने बैठ गए. दिल्ली पुलिस ने इस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. बाद में ओखला के ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे थे.