रोड नहीं तो वोट नहीं का असर बिहार के औरंगाबाद ,नवादा और जमुई में दिखा.

फाइल फोटो
औरंगाबाद
औरंगाबाद- बूथ संख्या 82 का मामला रोड की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया अब तक
585 मतों में कुल 27 वोट पड़े , शाम तक इंतेज़ार करें औ फिर देखें कितना मतदान हुआ है.
नवादा
नवादा लोकसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड अंतर्गत बजवारा गांव के बूथ संख्या 29 पर मतदाताओं ने एक भी वोट डालने से इनकार कर दिया।
जमुई
सिकंदरा के कर्मा गाँव में ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा और बुलंद किया , बूथ संख्या 129,130 में लगभग 1400 वोट है लेकिन अब तक एक भी वोट नहीं डाला गया. ग्रामीणों की नाराजगी को दूर करने के लिए जिला अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार कर्मा गाँव पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा ठंडा करने की जगह उनको धमकी दे डाली बंद करने देंगे , नतीजा ग्रामीणों का गुसा और भड़का और वोट न डालने का सामूहिक वहिष्कार जारी रहा . जिला अधिकारी का धमकी भरा विडियो देखें.