लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज – 91 लोकसभा सीटों पर कई बड़े दिग्गज नेताओं का भविष्य आज ई वी एम् में कैद होगा.

फाइल फोटो
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण का मतदान (1st Phase Lok Sabha Election 2019 Voting) जारी है. 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों (91 Constituencies) पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. उनमें केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं. इस चरण (Phase 1 Voting) में रालोद के अजित सिंह का मुकाबला उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सीट पर BJP के संजीव बालियान से है, जबकि उनके बेटे जयंत चौधरी बागपत सीट पर केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह को चुनौती दे रहे हैं. लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान बिहार में जमुई सीट से उम्मीदवार हैं.
अपडेट – सुबह 11 बजे तक नागालैंड में 41 फीसद, मणिपुर में 35.03, मेघालय में 27 फीसद, अरुणाचल प्रदेश में 27.48 फीसद, मिजोरम में 29.8 फीसद, तेलंगाना में 22.84 फीसद और उत्तराखंड में 23.78 फीसद मतदान