पत्रकार संगठन ने दिया ज्ञापन

लहर डेस्क
नई दिल्ली, 13 मार्च 2021। देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (WJI) की दिल्ली यूनिट ने आज पत्रकारों की लंबित तमाम मांगो को लेकर नार्थ एमसीडी महापौर जय प्रकाश जेपी को ज्ञापन दिया। पत्रकारों की मुख्य माँगे कुछ इस प्रकार हैं
1. दिल्ली के पत्रकारों के लिए दिल्ली में तीन प्रेस क्लब की स्थापना.
2. पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना.
3. दिल्ली के पत्रकारों के लिए नए वेलफेयर बोर्ड का गठन हो।
4. दिल्ली मेट्रो में पत्रकारों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था.
5. वृद्ध पत्रकारों के लिए आजीवन पेंशन दिया जाए.
6. ऑनलाइन मिडिया से जुड़े पत्रकारों को मान्यता दी जाए.
7. पत्रकारों को केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आयुष्मान भारत ) से जोड़ा जाए
8. पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोसित किया जाए और कोरोना काल के दौरान जो पत्रकार शहीद हुए है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ की राशि दी जाए
9. दिल्ली के सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वेक्सीन लगाई जाए तथा
10. दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा रियायती दर पर एक आवास योजना लाई जाए जिससे जिन पत्रकारों के पास घर नहीं है वह घर ले सकें.
ज्ञापन पर महापौर ने कहा की आपकी सभी मांगे जायज है जो निगम से संबंधित मांगे है हम उसको अपने संज्ञान में लेकर उचित कार्य करेंगे और जो हमारे अधिकार क्षेत्र में नही है उससे संबंधित विभागों जैसे केंद्रीय सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भेजेंगे जिससे पत्रकारों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो सके।
महापौर के इस अस्वाशन का दिल्ली यूनिट उनका धन्यवाद करती है।साथ ही पत्रकार संजय वर्मा पर हुए हमले को कड़ी निन्दा करती है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पत्रकार संजय वर्मा, हिन्दू राव अस्पताल पर खबर करने के लिए गए थे, जहां तैनात वाउंसरों ने उनपर हामला किया। इस संर्दव में डब्लूजेआई दिल्ली प्रदेश इकाई ने महापौर जय प्रकाश से मुलाकात कर इसकी लिखित शिकायत की। महापौर ने शिकायत पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ करने की आसवाशन दिया। महापौर ने कहा कि पत्रकारों पर किसी प्रकार की हमले को कतई बर्दाशत नही किया जाएगा।