चीनी उत्पादों की देश में जलेगी होली

फ़ाइल फोटो

असमा खान – नयी दिल्ली – मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार चाइना का विरोध सभी पढ़ते और देखते आ रहे है पुलवामा मे हुए सुरक्षा बालों पर हादसे के बाद जो हालात बने उससे हम सभी वाबस्ता हैं, लेकिन पाकिस्तान पर आक्रमण के बाद से परिस्थितियां जिस तरह से बदल रही हैं मोस्ट फेवर्ड नेशन का दिया हुआ दर्जा पाकिस्तान से जिस तरह से वापस लिया गया और अन्य सारे सम्बन्ध जैसे बिगड़े इन सारी ही परिस्तिथियों के बाद चाइना ने आतंकी मसूद अजहर को वीटो से सम्मानित किया है, और मौजूदा समय में जैसे हालत है सभी आतंकी गतिविधियों का विरोध कर रहे है उम्मीद यह की जा रही थी की चाइना वीटो नहीं यूज़ करेगा और मसूद अजहर को वैश्विक स्तर पर आतंकी घोषित करेगा. जिसके बाद अन्य प्रशासनिक कार्यवाही होंगी लकिन चाइना के इस कदम से हालात पूरी तरह बदल चुके है.

खुदरा कारोबारियों, कॉन्फ़ेडरेशन आफ इंडियन ट्रेडर्स (कैट) ने चाइना से आयत किये जाने वाले सामानों पर 300 से 500 प्रतिशत शुल्क लगाने की मांग की है संगठन ने चाइना से आने वाले सामानो की गुणवत्ता की कडी जांच की भी मांग की है, इसके अलावा कैट ने 19 मार्च को देश भर में चाइना के सामानों की होली जलाने की योजना भी बनाई है. लोगों के निशाने पर कई चीनी मोबाइल कंपनियां शामिल हैं। इनमें वीवो (VIVO), ओप्‍पो (Oppo),हूवाइ (Huawei), रेडमी (Redmi), वन प्‍लस (one plus), जीओनी (Gionee) प्रमुख हैं।  लगातार चाइना के पाकिस्तान का साथ देने से भारत मे आक्रोश है सभी चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे है, 19 मार्च को चीनी उत्पादों की होली जलाने की योजना तैयार कर रहे हैं, दिल्ली में यह कार्यक्रम चीनी वस्तुओं के बाज़ार सदर बाज़ार मे होगा देश मे लगभग 1500 जगहों पर चीनी उत्पादों की होली जलाई जाएगी. उत्पाद की गुणवत्ता के आधार पर इनका बहिष्कार काफी पहले किया जाना चाहिए.

भारतीय उत्पादों की तुलना मे चीनी उत्पाद सस्ते तो है लेकिन टिकाऊ नहीं हैं, स्वदेशी उत्पाद इनसे कहीं ज्यादा बेहतर और सस्ते साबित होंगे, साथ ही रोज़गार की बड़ी समस्या जो देश की प्रमुख समस्या मे से एक है समाधान पा लेगी बस जरा सा सब्र और कार्यकुशलता की ज़रूरत्त है सरकार इस ओर ध्यान दे तो देश आतंकवाद से निपटारे की इस जंग मे अन्य कई बड़ी समस्याओं से निजात पा सकेगा.