समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ0 आर आर झा के निधन से जिले में शोक की लहर- जिला वासियों ने व्यक्त की संवेदना, दिया श्रधांजलि

डॉ0 आर आर झा की मृत्यु उपरांत फ़ाइल फोटो
रोटेरियन सह समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ आरआर झा के निधन पर रोटेरियन में शोक व्याप्त, परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
समस्तीपुर। शहर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक, रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी के निवर्तमान प्रेसिडेंट सह सिविल सर्जन डॉ. रति रमण झा अंततः कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन की खबर देखते देखते जंगल के आग की तरह फ़ैल गई, और जिले भर में स्तब्ध सन्नाटा पसर गया। रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की प्रेसिडेंट डॉ अमृता कुमारी ने सूचना मिलते ही शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को जिले का शोक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह जिले के चिकित्सा जगत के लिए ख़ास कर गरीब असहाय मरीजों के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए रोटेरियन ने कहा कि समस्तीपुर चिकित्सा जगत के मजबूत स्तंभ डॉ. झा न सिर्फ़ एक सिद्ध हस्त चिकित्सक थे बल्कि मरीजों के लिए साक्षात भगवान तो अपने हमपेशा चिकित्सको के लिए प्रेरणा श्रोत अभिभावक थे। उनके निधन की खबर सुनते ही चिकित्सा जगत समेत समस्तीपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि पिछले दिनों कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद डॉ. झा का इलाज 14 जुलाई से ही पटना एम्स में चल रहा था। बुधवार की सुबह कोरोना से लड़ते हुए उन्होंने पटना एम्स में आखिरी सांस ली। शोक व्यक्त करने वालों में रोटरी क्लब के सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ कनुप्रिया मिश्रा, रोटेरियन डॉ आरके मिश्रा, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ सीबी सिंह, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ सुप्रियो मुखर्जी, डॉ एके साहु, डॉ आरएन सिंह, धर्मांश रंजन, चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव पांडेय, विमल केडिया, गिरधारी अग्रवाल, अरुण कुमार, केशव कुमार प्रसाद, प्रो संजय कुमार, अमित कुमार वर्मा, सहित कई लोग शामिल हैं।
समस्तीपुर जिले के वर्तमान सिविल सर्जन डॉ0 आर० आर० झा के निधन पर शोक सभा का आयोजन

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा समस्तीपुर जिले के वर्तमान सिविल सर्जन एवं शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 आर0 आर0 झा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने कहा उनके निधन से समस्तीपुर जिला मे चिकित्सा के क्षेत्र में एक अपर्णीय क्षति हुई है। इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। वे हमेशा सोसीतो, पिरतो, गरीबों के इलाज में आगे बढ़ कर किया करते थे। इस दुख: की घरी में रालोसपा परिवार उनके परिवार के साथ खड़ी है। ईश्वर से प्रार्थना हैं कि इस दुख: की घरी में संकट से निपट सके। शोक व्यक्त करने वालों में निम्न लोग हैं। शशांक प्रियदर्शि राष्ट्रीय सचिव, रामदयालू महतो प्रदेश उपाध्यक्ष , राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, विनोद चौधरी निषाद, रामकरण चौधरी, अमरजीत यादव, लाल बाबू महतो देववरत कुशवाहा , उपेंद् कुमार दास, आदित्य कुमार ठाकुर, अर्चना भारती, राजीव कुशवाहा, जनार्दन प्रसाद आजाद, ब्रजकिशोर शर्मा, सुनिता शर्मा, कमलेश कमल, अमरजीत कुमार, लाल बाबू सिंह, मुकेश कुमार, पवन कुमार महतो, अरूण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अमरकांत प्रसाद, मनोज कुमार, विरजू साह रामगुलाम महतो, कमलदेव सिह, राम कल्याण दास, रामपदार्थ सिंह इत्यादि।
शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डॉ० आर० आर० झा नहीं रहे, माले ने दिया श्रद्धांजलि

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 22 जुलाई ।
शहर के ख्यातिप्राप्त सर्जन डा० आर० आर० झा नहीं रहे. वे कोरोना समेत अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थे. करीब 5-6 दिन पहले बेहतर ईलाज के लिए उन्हें पटना एम्स भेजा गया था. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें प्लाज्मा थेरेपी से भी ईलाज किया जा रहा था. सिविल सर्जन डॉ० रति रमण झा ईलाज के दौरान ही जिंदगी की जंग हारते हुए बुधवार की सुबह अंतिम सांस लिए. वे अपने पीछे दो पुत्र सौरभ और गौरव को छोड़ गये. सौरभ झा हड्डी रोग विशेषज्ञ है जबकी गौरव झा कानून की पढाई कर रहे हैं.
शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में भाकपा माले, आइसा, ऐपवा एवं चिकित्सा पेशा से जुड़े लोगों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से डा० झा को श्रद्धांजलि दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उनके निधन को चिकित्सा जगत सहित पूरे जिले के लिए अपुर्णिय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि डॉ० झा ना सिर्फ़ एक अच्छे चिकित्सक ही नहीं बल्कि व्यव्हार कुशल व्यक्तित्व के स्वामी थे. मौके पर सुभाषचंद्र मिश्र, सोनू झा, लखिंद्र कुमार, सागर बाबू, सुरेन्द्र कुमार, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले नेत्री नीलम देवी आदि उपस्थित थे.।
बिहार के पूर्व राज्यपाल व मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्य पाल लाल टंडन के निधन पर पाटीॅ द्वारा गहरा शोक संवेदना व्यक्त की
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 22 जुलाई। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के पूर्व राज्य पाल व मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन जी के निधन पर कोटी श: नमन पुरा पाटीॅ व समर्थक गहरा शोक संवेदना, दुख: प्रकट कर रहा है। इनके निधन से बिहार व मध्यप्रदेश ही नहीं हिन्दुस्तान का भी अपूर्णीय छती हुआ है। इन्होंने जब बिहार के राज्यपाल थे। अपने कार्यकाल में बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल बनने के बाद मध्य प्रदेश राज्य का भी विकास करने का काम कर ही रहे थे कि अचानक बिमारी के कारण दुनिया छोर चले।उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सदा संघर्ष करने का काम किया। इन्होंने जाती, धर्म, मजरव से उपर उठ कर काम किये हैं। आम अवाम, गरीबी गुरवा, दलित सोसीत, बंचीत अक्लीयत, अल्पसंख्यक सभी वर्गों के लोगों को सेवा प्रदान करने का काम किया। शोक व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, रामदयालू महतो प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार, शशांक प्रियदर्शि राष्ट्रीय सचिव, रामकरण चौधरी, अमरजीत यादव, डॉ संतोष यादव, अर्चना भारती, उपेंद्र कुमार दास, राजीव कुशवाहा, सुनीता शर्मा, राम कुमार, इनद्रजीत कुमार इत्यादि।