गोपाल गंज में फिर चली गोली, विधायक के करीबी को लगी गोली

एजाज़ अहमद की रिपोर्ट लहर के लिए
बिहार विधान सभा चुनाव इसी साल अक्टूबर में होना तय हुआ है , चुनावी सरगर्मी तेज़ है इसी बीच सुशासन की सरकार कही जाने वाली नितीश कुमार की सरकार में आए दिन अपराध की घटनाएं सर चढ़ कर बोलने लगी है , हर दिन कहीं न कहीं गोली चलने की घटना आम बात होगई है जिसको लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी कई बार बड़े सवाल सरकार के सामने उठा चुके हैं , इसी बीच आज गोपाल गंज में फिर एक बार गोली चलने की घटना सामने आई है.
गोपाल गंज के जदयू विधायक पपु पांडेय के करीबी को अपराधियों ने मारी गोली
बिहार के गोपागंज जिले के गांव नया गांव तुलसिया के जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मर दी.
घायल 65 वर्षीय नागेन्द्र तिवारी को हथुआ प्राथमिक सवस्थया केंद्र में इलाज के बाद गंभीर हालात को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. इनके पुत्र रितेश तिवारी जिप अध्यक्ष के करीबी माने जाते हैं
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह एक बाइक पर सवार दो युवक तुलसिया गांव नागेन्द्र तिवारी के दरवाजे पर पहुंचे और अंधा धुन गोलियां चलाने लगे और फरार हो गए
गोली चलाने के दौरान एक गोली नागेन्द्र तिवारी को लगी जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गएघायल नागेन्द्र तिवारी बिहार पुलिस में हवलदार के पद से रिटार्ड हुए थे
घटना के सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।