सुशासन बाबू की सरकार है लेकिन अपराध है की रुकने का नाम ही नहीं ले रही?

आंकड़े बता रहे हैं कि नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार में ही लालू यादव की पार्टी के साथ पार्टनरशिप के मुकाबले बीजेपी से गठबंधन करने के बाद अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। बिहार पुलिस के आंकड़ों को ही सच मानें तो इसी साल के शुरुआती तीन महीनों में कुल 57 हजार 441 संगीन मामले सामने आए।
बिहार के सीवान जिला भी क्राइम के मामले में कभी पीछे नहीं रहा । हमेशा से ये जिला सुर्खियों में रहता है चाहे यहां ब्लॉक लेबल पर प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत यानी दलाली की बात हो या सरकार की महतवाकांक्षी योजना नल जल योजना में घोटाले कि बात हो ।सीवान जिला के हर पंचायत में चोरी और दलाली में पीछे नहीं है ।लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी रहती है । जिसका नतीजा यह है कि आए दीन कोई ना कोई घटना इस जिले में होती रहती है ।
अब बात करते है नवल पुर पंचायत के कन्हौली गांव के रहने वाले दवा दुकान दार विनोद सिंह की वैसे ये मौजूदा पार्टी जनता दल यूनाइटेड के एक्टिव मेंबर भी है । इनकी पार्टी की सरकार भी है ।
कल रात जब ये दवा दुकान बंद करके अपने घर वापस जा रहे थे कि रास्ते में पड़े कब्रिस्तान से आगे जाते ही पहले मौजूद अपराधियों ने इनको घेर लिया और इनके कनपटी पे पिस्टल लगा कर नीचे गिरा दिया ठीक उसी समय दो अपराधी और वहां आ गए यानी चार अपराधियों ने मिल कर इनका नई एस्पेलेंडर बाइक छीन लिए और साथ 2 मोबाइल फोन जिसकी कीमत बाज़ार में 45000 के करीब है ।एक नॉर्मल फोन भी था वो भी अपराधियों ने ले लिया । विनोद सिंह जिनके साथ घटना हुई घटना से काफी सहमे हुए है क्यो की अपराधियों का कहना था कि अगर पेपर में या कहीं रिपोर्ट दिए तो दुकान पर आ कर गोली मार देंगे । और 4 लाख फिरौती का भी डिमांड किया नहीं देने पर गोली मारने की बात कही ।
आप को बताते चलें कि बड़हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई हैं अब देखना ये की प्रशासन कहा तक अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होती हैं।
बड़हरिया से लहर व एम कम मीडिया के लिए
एजाज अहमद की रिपोर्ट