कोरोना काल में बने गरीबों के मसीहा – डॉक्टर अशरफ अली

रिपोर्ट by: एजाज अहमद बड़हरिया सीवान
कोरोना काल में अनेकों योद्धाओं से मिला और आप तक उनके कामों की जानकारी पहुंचता रहा , आज एक ऐसे ही दिलचस्प योद्धा डॉक्टर अशरफ अली से मुलाक़ात होगी जो सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड में कार्यत हैं, 2008 से प्रखंड में अपनी सेवा डाक्टर के रूप में दे रहे हैं , सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को इलाके के लिए गरीब लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा और रोजाना भी अगर कोई गरीब लाचार मरीज आजाये तो भी उन्हें मुफ्त सेवा करने से कभी कोई गुरेज नहीं करते , प्रखंड में समाज सेवा के लिए विख्यात हैं.

डॉक्टर अशरफ अली सीवान जिला के बड़हरिया ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में चिकित्सा पदाधिकारी है इनकी खासियत ये है कि हर शुक्रवार को अपने निजी अस्पताल में मुफ्त में इलाज करते हैं जिसका नाम है गरीब हॉस्पिटल इसी अस्पताल के तहत जो भी मरीज़ शुक्रवार यानी की जुम्मे के दिन इनके हॉस्पिटल में आते हैं उनका इलाज फ़्री में करते हैं, बात चीत के दौरान पता चला की एकदिन में तक़रीबन 60-70 मरीजों को देखते हैं और जरूरी दवा भी अपने पास से देते हैं जो दवा इन्हें सेम्पल के तौर पर प्रोमोशन के लिए मिलता है. यह बात ध्यान रखने योग्य है की इनके अस्पताल में सभी धर्म के लोग इलाज के लिए आते हैं . एक तरफ इस करोना काल में डॉक्टर के तौर पर इनकी भूमिका काफी सराहनीय है जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं। जहाँ देश के सभी अस्पतालों मेंआम बिमारियों का इलाज आम तौर पर बंद था वहीँ डाक्टर अशरफ अली हर रोज अपने मरीजों की इलाज की और अपने चुने दिन बिमारियों की मुफ्त इलाज कर प्रखंड वासियों का दिल जीता और मानवता की मिशाल पेश की. प्रखंड वासी इनकी सेवा के लिए इन्हें धन्यावाद कहती है जरूरत परने पर अपना पूर्ण समर्थन भी देती है